स्पोर्ट्स
विराट-शास्त्री की जोड़ी से परेशान भारतीय खिलाड़ी

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार झेलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की जमकर आलोचना हुई थी। इसके दो दिन बाद शास्त्री ने चुप्पी तोड़ते हुए टीम इंडिया को पिछले 15-20 साल के मुकाबले सबसे बेहतर करार दिया। मगर क्या वाकई टीम इंडिया में सबकुछ ठीक चल रहा है? कप्तान विराट कोहली की अगुवाई और कोच शास्त्री की देख-रेख में क्या मौजूदा टीम के सारे खिलाड़ी खुश हैं ?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो टीम में फूट पड़ चुकी है। खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली और कोच शास्त्री की नीतियों से नाखुश हैं। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बदलाव को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कप्तान और कोच को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
एक छपी रिपोर्ट के मुताबिक टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, ‘अगर वे दौरे की शुरुआत में ये बात कहते तो बेहतर होता कि हम पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इससे खिलाड़ी का मनोबल टूटता है।
उन्होंने आगे कहा कि, टीम में विश्वास जगाने की दरकार है। इससे खिलाड़ियों में एक अलग तरह का आत्मविश्वास जगता है। कोहली एक अच्छा इंसान हैं और टीम के लिए सबसे अच्छा चाहते हैं और इसका मतलब यह नहीं कि वह टीम का निर्माण करते हैं, लेकिन इस तरह का बदलाव आपको खुद संदेह में डालता है। हम इंसान हैं इसलिए शायद यह महसूस करने की हमारी गलती हैं।’
खिलाड़ी का ये भी कहना है कि ये सारी चीजें उन्हें गलत मानसिक अवस्था की ओर ले जाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब भारतीय बल्लेबाजों पर अंगुली उठी कि उन्होंने कैसे अंग्रेजी गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए तब पर भी टीम के सदस्य को लगता है कि गेंदबाजों को अधीक तैयारी करने की जरूरत थी।
खिलाड़ी ने आगे कहा, सीरीज की शुरुआत से पहले मुझे यह मालूम था कि इंग्लैंड का निचला मिडिल ऑर्डर इसकी ताकत है। आप उनका टॉप ऑर्डर आउट कर सकते हैं लेकिन वे बाद में पिच पर जमे रहेंगे। लगभग हर गेम में हमने निचले मिडिल ऑर्डर को स्कोर करने दिया। जब हमने पहले चार विकेट सस्ते में निपटाया तो ऐसा महसूस हुआ कि खेल खत्म हो गई। हमने उन्हें पूरी तरह मेजबान को कुचल दिया था। मगर सही प्लानिंग, सावधानी और फोकस रखने की दरकार है।’
बता दें कि तमाम आलोचना झेलने के बाद शास्त्री ने गत बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज गंवा तो दी है लेकिन विदेशी पिचों पर मौजूदा टीम का प्रदर्शन 15-20 वर्षों में पिछली कई टीमों से बेहतर रहा है।