स्पोर्ट्स

विराट से झगड़े के बाद अंपायर ने खोया आपा, तोड़ दिया दरवाजा

नई दिल्ली : आईपीएल का 12वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव में है। आईपीएल के इस सीजन में खिलाडिय़ों और अंपायरों के बीच रिश्तों में काफी खटास देखने को मिली। इसी कड़ी में एक नया मामला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सामने आय़ा है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले इस मैच के दौरान रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अंपायर लॉन्ग के बीच बहस हो गई। इस बहस के बाद अंपायर लॉन्ग इतने नाराज थे कि वह हैदराबाद की पारी के बाद अंपायर रूम में पहुंचकर दरवाजे को लात मारी जिससे अंपायर रूम का दरवाजा ही डैमेज हो गया। गौर हो कि शनिवार 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खेले मैच के दौरान अंपायर नीजल लॉन्ग ने क्रष्टक्च के तेज गेंदबाज उमेश यादव की एक गेंद को नोबॉल करार दे दिया। लेकिन जब टीवी रिप्ले में फुटेज सामने आया, तो मामला साफ हो गया कि उमेश यादव का पिछला पैर लाइन के पीछे ही पड़ा था। जिससे बाद बोलर और उनके कप्तान का अंपायर से नाराज होना लाजमी था। मैदान में लगी स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद उमेश यादव और विराट कोहली ने अंपायर के इस निर्णय का विरोध किया।हालांकि अंपायर ने यहां निर्णय वापस नहीं लिया।

Related Articles

Back to top button