विराट से तेंडुलकर की तुलना ठीक नहीं : सौरभ गांगुली
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा वह विराट कोहली की सचिन तेंडुलकर से तुलना नहीं करना चाहते। गांगुली ने कहा मौजूदा कप्तान ईडन गार्डन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ लगाए गए शतक की तरह करियर में अभी और कई शतक लगाएंगे। ज्ञात हो कि कोहली ने भारत की दूसरी पारी में 119 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 रन बनाए थे। इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। मैच की समाप्ति के दौरान गांगुली ने कहा सचिन और विराट की तुलना करना ठीक नहीं है। विराट को सचिन के कुल शतकों की बराबरी करने के लिए 50 और शतक बनाने हैं। कोहली सबसे तेज शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक अपने करियर में 18 टेस्ट शतक और 32 वनडे शतक लगाए हैं। गांगुली ने भारतीय टीम के खेल पर कहा कि गेंदबाजों ने अंतिम दिन काफी अच्छा खेल दिखाया। खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद समी ने बेहतरीन गेंदबाजी की।