मनोरंजन

विरोध के चलते अभिनेता आमिर खान अमेरिका रवाना

amir-khan-in-los-angeles-56581d438e676_lअसहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान से विवादों में घिरे अभिनेता आमिर खान अमेरिका चले गए हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे से मुलाकात करने के लिए वहां गए हैं।

लुधियाना में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान गुरुवार को मुंबई वापस लौटे और फिर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान लॉस एंजेलिस में रह रहे अपने बेटे जुनैद से  मिलने गए हैं।

आमिर की इस ट्रिप के बारे में जानकारी मिली है कि यह पहले से निर्धारित थी। इसका बीते दिनों हुए विवादों से कोई लेना-देना नहीं है।

शिवसेना ने आमिर पर रखा एक लाख का ईनाम

पंजाब शिवसेना के नेता राजीव टंडन जमकर निशाना साधा है। टंडन ने आमिर खान को थप्पड़ मारने वाले को 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद आमिर खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि शिवसेना ने टंडन के इस बयान से किनारा करते हुए इसे उनका व्यक्गित विचार बताया है।

जलाए गए पोस्टर

बयान सामने आने के बाद उनके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन शुरु हो गए। हिंदू महासभा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया तो वहीं, कुछ लोगों ने आमिर के पोस्टर जलाए और तस्वीर पर कालिख भी पोती। यही नहीं, कुछ लोगों ने तो आमिर खान को पाकिस्तान और सीरिया तक जाने की सलाह भी दे डाली।

आमिर और किरण ने दिया विरोधियों को जवाब

विवाद गहराया तो अभिनेता आमिर खान ने सामने आकर खुद सफाई दी और कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। आमिर ने कहा, ‘मुझे किसी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। सबसे पहले मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि न तो मैं और न ही मेरी पत्नी किरण देश छोड़ने को लेकर विचार कर रहे हैं।

हमने ऐसा कभी नहीं किया और न ही भविष्य में ऐसा कभी करेंगे।’ आमिर ने आगे कहा कि भारत उनका देश है और उन्हें अपने देश से बेहद प्यार है। उन्हें खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनका जन्म हिंदुस्तान में हुआ है।

दिल्ली में शिकायत दर्ज

आमिर खान के बयान पर उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई है।

राजनीति से लेकर सिनेमा तक विरोध

आमिर खान ने एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल में कहा था कि देश में बीते कुछ समय से असहिष्णुता बढ़ी है। जिससे परेशान होकर उनकी पत्नी किरण राव ने एक बार यहां तक सुझाव दे दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। आमिर के बयान पर राजनीतिक गलियारे से लेकर सिनेमा की दुनिया तक हर जगह खूब शोर मच रहा है।

 

Related Articles

Back to top button