
उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
विरोध को भूल राज्यपाल से ऐसे मिले गुलाम अली

रविवार को बातचीत में गुलाम अली ने कहा कि संगीत ने हमेशा से लोगों को जोड़ने का कार्य किया है। कला को देश और धर्म की सीमाओं में नहीं देखा जाना चाहिए। (राज्यपाल के साथ मंच पर मौजूद गुलाम अली।)
ड़ी गर्मजोशी से मिले।)
ड़ी गर्मजोशी से मिले।)
उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीवन के बहुत सारे महत्वपूर्ण वर्ष भारत में बीते हैं। लखनऊ महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए गजल सम्राट ने इस मौके पर लखनऊ में अपने कार्यक्रमों को भी याद किया।