विरोध प्रदर्शन में पांच लोगों की मौत
काराकस : वेनेजुएला में पिछले सप्ताह विपक्ष की तख्ता पलट की एक और कोशिश के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान पांच लोगों की मौत हो गयी और 233 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वेनेजुएला के अभियोजक जनरल तारेक विलियम साब ने सोमवार को बताया कि देश भर में हुए विरोध -प्रदर्शनों के दौरान 233 लोग गिरफ्तार किये गये हैं और पांच लोगों की मौत हो गयी है। इस दौरान हुई हिंसा में करीब 240 लोग घायल भी हुए हैं। अमेरिका समर्थित स्वयंभू अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गोइदो के नेतृत्व वाले विपक्ष ने गत मंगलवार को एक बार फिर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का तख्ता पलट करने का प्रयास किया जिसे सेना से विफल कर दिया। श्री मादुरो ने मंगलवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में दावा किया कि विपक्ष के नेता जुआन गोइदो ने मंगलवार को तख्ता पलट की कोशिश की थी जिसे उनकी सेना ने विफल कर दिया गया। साथ ही उन्होंने देश के आंतरिक मामलों में दखल देने वाले ‘कुछ देशोंÓ को दूर रहने की नसीहत भी दी थी। गौरतलब है कि वेनेजुएला में गत जनवरी से ही तनाव और अस्थिरता का दौर जारी है। श्री गोइदो ने जनवरी में खुद को देश अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था और अमेरिका सहित कई देशों ने उन्हें मान्यता भी दे दी वहीं राष्ट्रपति मादुरो को चीन, रुस और अपनी देश की सेना के शीर्ष अधिकारियों का समर्थन प्राप्त है। अमेरिका एवं अन्य देशों के दबाव के बावजूद उन्होंने श्री गोइदो को सत्ता सौंपने से इंकार कर दिया है।