व्यापार
“विवादों में फंसी मैगी नूडल्स पूरी तरह पाई गई स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित”
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : सीसे की तय से अधिक मात्रा के इस्तेमाल को लेकर विवादों में फंसी मैगी नूडल्स की निर्माता कंपनी नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि तीन प्रयोगशालाओं ने जांच के बाद मैगी को स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित पाया है।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से मान्यता प्राप्त तीन प्रयोगशालाओं में जांच के लिए मैगी के 90 नमूने भेजे गए थे। इन प्रयोगशालाओं ने जांच में मैगी को पूरी तरह से सुरक्षित पाया है।
उसने कहा कि देश और विदेश की प्रयोगशालाओं में मैगी के 20 लाख पैकेटों के अबतक 3500 जांच करवाए जा चुके हैं और सभी जांच में इसे स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित पाया गया है। साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, ङ्क्षसगापुर, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में भी भारत निर्मित मैगी को सुरक्षित माना गया।
कंपनी ने कहा कि बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश से हमलोग शीघ्र ही मैगी का उत्पादन शुरू करेंगे। नई मैगी की बिक्री जल्द शुरू कर दी जाएगी।