टॉप न्यूज़

विवाद के बीच गुलाम अली लखनऊ पहुंचे, अखिलेश से मिले

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

gulam aliलखनऊ। मशहूर पाकिस्तानी गायक गुलाम अली एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने शनिवार को लखनऊ पहुंचे। गुलाम अली ने इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात भी की। शनिवार शाम को पूरे प्रदेश से लखनऊ एकत्र हुए लगभग 400 उद्यमियों के सामने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर गुलाम अली ने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। अखिलेश ने उनका स्वागत किया। उन्होंने गुलाम अली का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “गुलाम अली साहब का लखनऊ आना और यहां कार्यक्रम करना हमारी खुशनसीबी है।” वह दोपहर करीब एक बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह सीधे ताज होटल चले गये। यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद नहीं रुकता, तब तक पड़ोसी देश के किसी भी कलाकार को यहां प्रस्तुति देने की मंजूरी नहीं मिलेगी।

Related Articles

Back to top button