अन्तर्राष्ट्रीय

विवाहेतर संबंध बनाने पर महिला को पड़े कोड़े, भीड़ रही खींचती

भीड़ में लोग कैमरे और फोन लेकर खड़े थे. भीड़ पीटने वाले का उत्साह बढ़ा रही थी और एक महिला को कोड़े पड़ रहे थे. महिला पर आरोप इतना था कि उन्होंने विवाहेतर संबंध बनाए थे. ये मामला इंडोनेशिया के एचेह प्रोविन्स का है जहां आधिकारिक तौर पर इस तरह की सजा दिए जाने का प्रावधान है.

सफेद नकाब पहनी महिला को पीटने वाले ने काले कपड़े पहने थे और चेहरा भी ढक रखा था. महिला कोड़े खाती हुई घुटनों के बल बैठी थी. जुआ खेलने, शराब पीने, होमोसेक्शुअल संबंध बनाने और विवाहेतर संबंधों के लिए एचेह प्रोविन्स में सार्वजनिक तौर पर कोड़े मारकर सजा देने का प्रावधान है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2001 में ऑटोनोमी हासिल करने के बाद से एचेह प्रोविन्स ने शरिया कानून के एक रूप को अडॉप्ट किया था. हालांकि, इंडोनेशिया का यह इकलौता ऐसा प्रोविन्स है यहां इस तरह सजा मिलती है.ये अलग बात है कि आगामी चुनाव में जीत की उम्मीद कर रहे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सार्वजनिक तौर से कोड़े मारने का विरोध किया है. उन्होंने इस सजा को खत्म करने की भी मांग की है.एचेह की सरकार ने कहा था कि 2018 से कोड़े मारने की प्रक्रिया जेल के भीतर होगी. बावजूद इसके स्थानीय अधिकारी सार्वजनिक तौर पर कोड़े मारने के रिवाज को जारी रखे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button