उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्यलखनऊस्पोर्ट्स
विवेक रतन ने अंडर-19 सिंगल्स में शीर्ष वरीय अभियांश को मात देकर किया उलटफेर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/DSC_8854_F1-1.jpg)
देव नारायन स्मारक यूपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट
लखनऊ। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के दूसरी वरीय सिद्घांत सालार तीसरी वरीय सिद्घांत मिश्रा, चौथी वरीय शांतनु शर्मा, छठीं वरीय राजन यादव, आठवीं वरीय प्रतीक श्रीवास्तव, पांचवीं वरीय अलीगढ़ के अनिरूद्घ पांडे व हर्ष सिंह, 11वीं वरीय आजमगढ़ के आरुष श्रीवास्तव, 13वीं वरीय लखीमपुर के अंकित वर्मा, 14वीं वरीय बस्ती के शिवम मिश्रा, 15वीं वरीय मेरठ के आयुष गर्ग, 16वीं वरीय वाराणसी के रितेश सोनकर तथा सातवीं वरीय बरेली के जुनैद अंसारी ने देव नारायन स्मारक यूपी स्टेट जूनियर (अंडर-17 व अंडर-19) बैडमिंटन टूर्नामेंट के बालक अंडर-19 सिंगल्स के दूसरे दौर में जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेली जा रहे टूर्नामेंट में बालक अंडर-19 सिंगल्स में शीर्ष वरीय यूपीबैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह को गैर वरीय खिलाड़ी बुलंदशहर के विवेक रतन ने 30-22 से मात देते हुए उलटफेर भरी जीत दर्ज की।
बालक अंडर-19 सिंगल्स के दूसरे दौर में दूसरी वरीय सिद्घांत सालार ने गाजियाबाद के अजय कुमार को 30-21 से, तीसरी वरीय सिद्घांत मिश्रा ने गाजियाबाद के शिवम पांडे को 30-13 से, चौथी वरीय शांतनु शर्मा ने आगरा के आयुष अग्रवाल को 30-24 से, छठीं वरीय राजन यादव ने बरेली के दिनेश मिश्रा को 30-22 से, आठवीं वरीय प्रतीक श्रीवास्तव ने नोएडा के अनिरूद्घ शंकर को 30-11 से, पांचवीं वरीय अलीगढ़ के अनिरूद्घ पांडे ने जौनपुर के पराग मिश्रा को 30-16 से, दसवीं वरीय हर्ष सिंह ने बलिया के हिमांशु बत्रा को 30-19 से, 11वीं वरीय आजमगढ़ के आरुष श्रीवास्तव ने फैजाबाद के पुष्कर को 30-15 से, 13वीं वरीय लखीमपुर के अंकित वर्मा ने बलरामपुर के नीलेश ठाकुर को 30-17 से, 14वीं वरीय बस्ती के शिवम मिश्रा ने गाजियाबाद के आदित्य प्रताप सिंह को 30-14 से, 15वीं वरीय मेरठ के आयुष गर्ग ने वाराणसी के आकाश सिंह को 30-21 से, 16वीं वरीय वाराणसी के रितेश सोनकर ने आगरा के कुशाल मुंद्रा को 30-12 से तथा सातवीं वरीय बरेली के जुनैद अंसारी ने मुरादाबाद के वैभव चौधरी को 30-12 से मात दी। वहीं बालक अंडर-17 सिंगल्स के दूसरे दौर में इलाहाबाद के शीर्ष वरीय आयुष राज गुप्ता व बरेली के दिनेश मिश्रा ने अपने-अपने मैचों में जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
आयुष व दिनेश बालक अंडर-17 सिंगल्स के तीसरे दौर में
बालक अंडर-17 सिंगल्स के दूसरे दौर में इलाहाबाद के शीर्ष वरीय आयुष राज गुप्ता ने बांदा के मोहम्मद अकरम को व बरेली के दिनेश मिश्रा ने वाराणसी के नवीन कुमार पाल को मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
बालिका अंडर-19 सिंगल्स व अंडर-17 सिंगल्स में हुए पहले दौर के मैच
वहीं बालिका अंडर-19 सिंगल्स के पहले दौर में लखनऊ की मान्या मेहता, कानपुर की आसीन यादव, नोएडा की सोनाली सिंह, बस्ती की शिवांगी सिंह, झांसी की मानसी रावत, यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली दुबे व मेरठ की शैलजा शुक्ला व बालिका अंडर-17 सिंगल्स में मेरठ की आयुषी सिंह, खुशी पंत, गाजियाबाद की मंतश, आगरा की एस.सोनकर, अंजली जोशी, लखनऊ की नंदिनी सूरी, सानिया जोशी, मान्या मेहता, नोएडा की नमीषा पांडे, अनुषा गोयल, शैजर चौधरी, सोनाली सिंह, फैजाबाद की ऋषिका यादव, अलीगढ़ की लवली, झांसी की अनुष्का यादव, इलाहाबाद की रिचा यादव, वाराणसी की रूद्राणी जायसवाल, गोरखपुर की वंशिका वैष्णवी, कानपुर की आसीन यादव व मुरादाबाद की स्वाति शर्मा ने जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया।
हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेलना : स्वाति सिंह
टूर्नामेंट का उद्ïघाटन मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति सिंह (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, यूपी शासन) ने किया। उनके साथ यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्कड़, कोषाध्यक्ष डा. सुधर्मा सिंह, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना, आयोजन सचिव संजय गगनेजा, आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार व उपाध्यक्ष राजेश कुमार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक देवेंद्र कौषल मौजूद रहे। श्रीमती स्वाति सिंह ने टूर्नामेंट में प्रतिभागी शटलरों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की सीख दी और कहा कि हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खेलना बड़ी बात होती है। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय खिलाडिय़ों सहित लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे है।