विशाखापट्टनम:बायोडीजल फैक्टरी में लगी भयंकर आग,आठ टैंक अभी भी आग की चपेट में
विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक बायोडीजल फैक्टरी में आग लग गई है। मंगलवार की रात लगी इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
आग पर काबू पाने के लिए 40 दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है। इस कंपनी का नाम बायोमैक्स बताया जा रहा है। यतह कंपनी दुव्वाडा स्पेशल इकोनोमिक जोन में स्थित है और पुलिस का कहना है कि आग करीब 7.30 बजे मंगलवार की शाम को लगी। पुलिस के अनुसार फैक्टरी में 18 टैंकर हैं और उनमें से 12 में आग लगी थी। फिलहाल 8 टैंकरों में आग लगी है, चार की आग को काबू कर लिया गया है।
इस सभी टैंकरों में ज्वलनशील पदार्थ हैं। मौके का एरियल सर्वे बता रहा था कि आठ टैंकरों में आग लगी है। बुधवार की सुबह भी कुछ टैकरों से धुआं निकल रहा था। दमकल कर्मयों का कहना है कि टैकरों में भरे पदार्थ को पहले जलने दिया जाएगा। उसके बाद ही उसे बुझाने का काम किया जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आग की वजह से छह टैंकरों में धमाका हुआ था।
आग लगने के समय फैक्टरी में 15 कर्मचारी काम कर रहे थे और सभी के सभी समय रहते बाहर आ गए थे और सभी सुरक्षित हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आग में करीब 120 करोड़ का नुकसान हुआ है। हर टैंकर में 3000 लीटर पदार्थ की क्षमता है और सभी टैंकर 30-70 प्रतिशत तक भरे हुए थे।
राज्य के मंत्री गंटा श्रीनिवास राव मौके पर गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दमकल विभाग के सतर्कता की वजह से छह टैंकों का नुकसान होने से बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबु नायडु ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने नौसेना के अधिकारियों से भी बात की है। नौसेना के क्षेत्र के कमांडर रवींद्र ने कहा कि हमने आठ दमकल की गाड़ियों को भेजा है।