अन्तर्राष्ट्रीय

विशेषज्ञ मान रहे मिल गया कोलंबस का जहाज

colलंदन। अमेरिकी विशेषज्ञों को विश्वास है कि उन्होंने क्रिस्टोफर कोलंबस के जहाज सांता मारिया की तलाश कर ली है। यह जहाज हैती के समीप समुद्र की सतह में मिला है और यह समुद्र के भीतर अब तक की सबसे बड़ी खोज साबित हो सकती है। इस आशय की रिपोर्ट ब्रिटिश मीडिया में दी गई है।इटली में जन्मे क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1492 में एशिया के लिए नए रास्ते की तलाश के क्रम में जिस नई भूमि की तलाश की थी उसे ही आज दुनिया अमेरिका के नाम से जानती है। समाचार पत्र इंडिपेंडेंट के मुताबिक अंतर्जलीय पुरातत्वशास्त्री बैरी क्लिफफोर्ड के नेतृत्व वाले एक दल का मानना है कि 19 मीटर लंबा जहाज हैती के तट के उत्तर में पानी के भीतर 1० से 15 फीट की गहराई में स्थित है। यह निष्कर्ष 1० वर्ष पूर्व के एक अनुसंधान परियोजना के दौरान ली गई तस्वीरों के अलावा हाल के सर्वेक्षणों में लिए गए चित्रों के आधार पर निकाला गया है। क्लिफफोर्ड ने कहा  ‘‘सभी भौगोलिक  अतर्जलीय स्थलाकृति और पुरातात्विक प्रमाण मजबूती से संकेत देते हैं कि यह मलबा कोलंबस के मशहूर जहाज सांता मारिया का ही है।’’ उन्होंने अखबार को बताया  ‘‘हैती की सरकार अत्यंत सहयोगी रही है और हमें अब उनके साथ मिलकर इस मलबे की पुरात्वात्विक खुदाई करनी है।’’

Related Articles

Back to top button