विश्वकप फाइनल के बाद वनडे को अलविदा कहेंगे क्लार्क
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल मुकाबले के बाद एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। क्लार्क ने शनिवार को यह ऐलान किया। 33 वर्षीय क्लार्क ने एमसीजी में रविवार को फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। कल फाइनल मुकाबले के बाद वर्ष 2003 में शुरू हुआ क्लार्क का ओडीआई करियर समाप्त हो जाएगा। हालांकि क्लार्क टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरा अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। अभी मैंने अपने टीम के साथियों से बात की, जेम्स सदरलैंड, रोड मार्श और डैरेन लेहमैन से बात की और उन्हें बताया कि कल मेरा ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम ओडीआई होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए 244 ओडीआई मैचों में 44.42 की औसत से 7907 रन बनाने वाले क्लार्क ने कहा कि मैं बेहद शुक्रगुजार हूं…मुझे अभी पता चला कि रविवार को मेरा 245वां ओडीआई होगा। इतने लंबे समय तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात है। इन 7907 रनों में क्लार्क के आठ शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। क्लार्क को हाल के महीनों में चोटों से जूझना पड़ा है और पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के विश्व कप में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया था लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के दूसरे लीग मैच तक उबरने का समय दिया था। क्लार्क ने पूर्ण फिटनेस हासिल की और टूर्नामेंट में टीम की शानदार अगुआई की लेकिन वह बल्ले से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।