स्पोर्ट्स
विश्व कप में इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी, ये टीम होगी सबसे बड़ा खतरा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/India-72.jpg)
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार बताया। विव रिचर्ड्स के इस बयान के बाद यह तो तय हो गया है कि भारत को पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती जरूर मिलेगी।
रिचर्ड्स ने कहा, ‘इंग्लैंड अच्छा खेल रहा है, लेकिन अंतिम लम्हे पर वे पिछड़ जाते हैं। उनकी टीम हमेशा से अच्छी रही है। पाकिस्तान और भारत दो ऐसी टीमें हैं जो किसी को भी हरा सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया एक अन्य शानदार टीम है। इसलिए मुझे लगता है कि ये चार से पांच टीमें हैं जिनमें 2019 विश्व कप जीतने की क्षमता है।’
वेस्टइंडीज के बारे में पूछने पर रिचर्ड्स ने कहा कि टीम ने हाल के वर्षों में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म नहीं दिखाई है और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचेगी।
रिचर्ड्स ने कहा, ‘सीमित ओवरों के मैच में सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि आप मैच के दिन कैसा खेलते हो। अगर बुरा दिन है तो खराब टीम भी आपको हरा सकती है। मैं टीम को वहां देखने की उम्मीद करता हूं जहां वह पहुंचने की हकदार है।’
बता दें कि टीम इंडिया को विश्व कप में जीत का दावेदार इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोहली गैंग ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी धुरंधरों को धूल चटाकर रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर रखा है। पहले पायदान पर इंग्लैंड है।