स्पोर्ट्स

विश्व के वयोवृद्ध ओलंपिक एथलीट गुओ जी का निधन

स्तक टाइम्स/एजेंसी- 2024-summer-olympics-54afbb86beac0_lबीजिंग। विश्व के वयोवृद्ध ओलंपिक एथलीट गुओ जी का निधन हो गया। वह 103 साल के थे। गुओ का निधन चीन के पश्चिमोत्तर शांक्सी प्रांत की राजधानी शिआन में रविवार को हुआ।
 
साल 1935 में चक्का फेंक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने वाले राष्ट्रीय चैम्पियम गुओ ने बर्लिन में 1936 में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में चीन का नेतृत्व किया था, लेकिन वह फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रहे।
 
जनवरी, 1912 में जन्मे गुओ अपने स्कूल के समय से ही ”मल्टी-स्पोर्ट एथलीट” थे और वह 1932 ग्रीष्मकालीन खेलों में लियु चांगचुन के शामिल होने की खबर सुनने के बाद ओलंपिक की ओर प्रेरित हुए थे।
 
ओलंपिक के बाद गुओ शिआन फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में कोच बन गए। उन्होंने 1987 में अपने आधिकारिक संन्यास की घोषणा तक काम जारी रखा। वह 2008 के बीजिंग ओलंपिक से पहले ओलंपिक मशाल धारक भी बने।
 
गुओ 2012 में 100 साल के हुए थे और इस उम्र तक भी वह रोजाना दो घंटे व्यायाम करते थे। उन्होंने खेल प्रशिक्षण और स्वस्थ रहने के विषय पर कई पुस्तकें भी प्रकाशित की।

Related Articles

Back to top button