स्पोर्ट्स

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में सोनिया ने की धमाकेदार एंट्री

सोनिया चहल ने शुक्रवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। सोनिया ने 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। 21 वर्षीया हरियाणा की मुक्केबाज ने नॉर्थ कोरिया की जो सोन ह्वा को सेमीफाइनल में 5-0 से मात दी।विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में सोनिया ने की धमाकेदार एंट्री

बता दें कि सोनिया चहल भारत की दूसरी मुक्केबाज बन गई हैं, जो गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला लड़ेंगी। इससे पहले गुरुवार को दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने सेमीफाइनल का अपना मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था।

करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद उत्सुक सोनिया ने कहा, यह कड़ी बाउट थी और मेरी विरोधी मुक्केबाज अच्छा खेल रही थी। मैंने अपने खेल पर भरोसा रखा, लेकिन तीसरे राउंड में ज्यादा आक्रमकता दिखाई। मैं अगली बाउट के लिए पूरी तरह तैयार हूं और मुझे विश्वास है कि गोल्ड मेडल जीतूंगी।

Related Articles

Back to top button