राजनीतिलखनऊ

विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ता लखनऊ

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी इकाई ने कमल संदेश पदयात्रा अभियान को मंगलवार को जारी रखते हुये विभिन्न वार्डों में सम्पर्क किया। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कैण्ट विधानसभा के रामजीलालनगर वार्ड में जनसम्पर्क करते हुये गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साढ़े चार वर्षों के विकास कार्यों के पत्रक बांटते हुये कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साढ़े चार वर्षों में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से सोलह हजार करोड के विकास कार्य स्वीकृत कराकर श्रद्धेय अटल जी के विकास के एजेण्डे को आगे बढ़ाया है। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के सांसद बनते ही लखनऊ की सबसे बड़ी जाम की समस्या के निराकरण के लिये शहर के चारों ओर 5812 करोड़ से पूर्ण होने वाली 8 लेन की 104 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड स्वीकृत करायी जिस पर तेज गति से कार्य चल रहा है और अतिशीघ्र 27 किलोमीटर का कार्य पूर्ण होकर जनता को समर्पित होगा। वही शहर में अन्तिरम जाम से मुक्ति के लिये 274 करोड़ की लागत से तीन फ्लाईओवर स्वीकृत हो चुकें हैं। वही कुकरैल फ्लाईओवर का कार्य कई वर्षों से बंद था वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सतत् प्रयास से पुनः प्रारम्भ हुआ जिससे गोमती बैराज से इन्दिरानगर रिंग रोड तक सफर आसान होगा। शहर के अतिव्यस्ततम चारबाग रेलवे स्टेशन का रू. 1800 करोड़ से रि-डेवलेेंपमेंट होगा जिससे कैण्ट आलमबाग की ओर नई बिल्डिंग बनाकर सेकेण्ट एन्ट्री और स्टेशन बिल्डिंग विकसित होगी। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को रू. 1910 करोड़ से रेल टर्मिनल बनाया जायेगा। जिससे विभूतिखण्ड की ओर वातानुकूलित माल सहित 6 प्लेटफार्म सहित अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वारा बनेंगे, जिसके उपरांत 18 प्रमुख गड़ियां यहां रूक कर सवारियां लेगी जिससे संचालन एकता 1400 से बढ़कर 40 हजार हो जायेगी।

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में बढ़ती हुयी यात्रियों की संख्या को देखते हुये एक अतिरिक्त टर्मिनल टी-3 के निर्माण व एयरपोर्ट विस्तर के लिए 1383 करोड़ की परियोजना स्वीकृत हुयी हैं। लखनऊ मेट्रो के लिए रू. 1300 करोड़ की केन्द्र सरकार की भागीदारी स्वीकृत करायी गयी। इस अतिरिक्त आलमनगर रेलवे स्टेशन, हैदर कैनाल, एस.टी.पी. सुल्तानपुर रोड चौड़ीकरण, ऐशबाग वाटर वक्र्स फिल्टर सहित अन्य कई परियोजनाओं के माध्यम से लगभग सोलर हजार करोड़ के कार्य स्वीकृत हुये हैं। महानगर अध्यक्ष ने कहा कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों सहित गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ में कराये गये विकास कार्यों को बूथ स्तर तक जनता को अवगत करायें। पूर्व विधानसभा पदयात्रा में केके जायसवाल, राकेश मिश्रा, रामकुमार वर्मा, केडी सिंह, सुधा सिंह, उत्तर विधानसभा पदयात्रा में डा. नीरज बोरा, दीपू शुक्ला, विवेक तोमर, कृपाशंकर मिश्रा, अतुल अग्रवाल, अनूप सिंह, रामशरण सिंह, पश्चिम विधानसभा पदयात्रा में मण्डल अध्यक्ष यू.एन. पाण्डेय, सुशील निगम, साधना वर्मा, सत्येन्द्र राय, प्रफुल्य राय, विनय मिश्रा, सत्येन्द्र साहू, सत्येन्द्र सिंह कैण्ट विधानसभा पदयात्रा में विनोद बाजपेयी, पीयूष दीवान, रमा शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव सरोजनी नगर विधानसभा राजेन्द्र बाजपेयी, अनूप मिश्रा, विनोद मौर्या, आमोद कुमार,रामनरेश रावत, कौशलेन्द्र द्विवेदी, बल्देव रमानी, सत्यम शुक्ला, कमल नयन मिश्रा, संजय गुप्ता आदि थे।

Related Articles

Back to top button