स्पोर्ट्स

विश्व स्नूकर के राउंड 32 में आडवाणी ने प्रवेश किया

दोहा : भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आज यहां विश्व स्नूकर चैम्पियनिशप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यमन के प्रतिद्वंद्वी को 4-0 से शिकस्त देकर राउंड 32 में जगह सुनिश्चित की। अब कल अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये ब्राजील के इटारो सांतोस से भिड़ेंगे। आडवाणी को अंतिम 64 नाकआउट राउंड में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने आराम से यमन के अहम सलूमी को पराजित किया। इस शीर्ष भारतीय ने 102 से एक सेंचुरी ब्रेक लगाकर जीत निश्चित की। इसके अलावा अन्य फ्रेम में उन्होंने 53 और 50 अंक जुटाए।

Related Articles

Back to top button