राष्ट्रीय
विषाक्त भोजन से आईआईआईटी -बसरा के 50 छात्र बीमार,मामला दर्ज

अदीलाबाद: तेलंगाना के अदीलाबाद जिले में कल रात विषाक्त भोजन से आईआईआईटी -बसरा के 50 छात्र बीमार हो गए। पुलिस के मुताबिक छात्रों को भोजन के पश्चात पेट दर्द की शिकायत और उल्टियां होने लगी जिसके बाद उन्हें कॉलेज के कैंपस में स्थित अस्पताल ले जाया गया।जांच के पश्चात डॉक्टरों ने छात्रों को खतरे से बाहर बताया। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।