अन्तर्राष्ट्रीय

विस्थापित इराकियों को यूएन एजेंसी से मिल रही मदद

United Nationसंयुक्त राष्ट्र। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की कार्रवाई से बदहाल इराक में घर छोड़ने पर मजबूर हुए 5 लाख से भी ज्यादा विस्थापित इराकियों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की शरणार्थी एजेंसी ने अपने अब तक के सबसे बड़े सहायता कार्यक्रमों में से एक की शुरूआत कर दी है। हवा, सड़क और समुद्र ऑपरेशन आज से शुरू होंगे जिसमें जॉर्डन के अकाबा और इराक के इरबिल से चार दिन तक लोगों को हवाई मार्ग से निकाला जाएगा, साथ में तुर्की और जॉर्डन में सड़क मार्ग से राहत दी जाएगी और अगले दस दिन तक ईरान होते हुए दुबई से जलीय और जमीनी परिवहन की मदद ली जायेगी। यूएन हाईकमिश्नर फॉर रिफ्यूजी (यूएनएचसीआर) के प्रवक्ता अदरियन एडवर्ड्स ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में विस्थापितों के रहने की स्थिति में सुधार करना है इनमें विशेष रूप से ऐसे लोग शामिल हैं जिनके पास रूकने के लिए कोई आश्रय या घर नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिना आश्रय, परिवारों के लिए भोजन-पानी और प्राथमिक चिकित्सा तक पहुंच न रखने वाले लोगों के लिए हालत बहुत नाजुक बने हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें आकस्मिक मदद देना जरूरी है और वह उसी प्रयास में लगे हुए हैं। प्रारंभिक राहत के लिए 3300 तंबू, 20000 प्लास्टिक शीट, 18500 रसोई सेट आदि भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा और राहत भेजी जाएगी। हाल ही में सऊदी अरब ने 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद मुहैया कराई है।

Related Articles

Back to top button