टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
विस्फोटक सामग्री मिलने से स्टेशन पर सनसनी
कोटा :यहां के रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक सामग्री मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि सफाई करते हुये किसी कर्मचारी ने लावारिस बैग देखा था। इसकी सूचना उसने जीआरपी और रेलवे अधिकारियों को दी थी। पुलिस अधिकारियों ने जब बैग को खोला तो उसमें से डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री निकली।
बाद में बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बैग को खुली जगह ले जाया गया। जहां दस्ते ने विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैग प्लेटफार्म की सीढ़ियों के पास दिखाई दिया था।
अधिकारियों के अनुसार जो विस्फोटक सामग्री मिली है, वह खनन विस्फोट के लिये उपयोगी होती है, बावजूद इसके यह पता लगाया जा रहा है कि बैग स्टेशन तक पहुंचा कैसे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।