लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव सोमवार सुबह लखनऊ के लोहियाग्राम भसंडा में निरीक्षण के लिए अचानक पहुंच गए। वहां उन्होंने मिड-डे-मील का खाना चखा। वहां विकास कार्य नहीं होने और बिजली के टूटे उपकरण देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। यूपी कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के साथ सीएम अखिलेश के पहुंचते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कुछ दिनों से मिल रही स्थानीय लोगों की शिकायत पर सीएम विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय स्कूल और विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीएम अखिलेश ने कहा कि बच्चों के पास ड्रेस है, लेकिन ज्ञान कमी है। उन्होंने शिक्षकों को निर्दोष मानते हुए कहा कि उन पर कार्रवाई से व्यवस्था नहीं सुधरेगी।