वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़कर कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें सभी आठ राष्ट्राध्यक्ष
नई दिल्ली : कोरोना वायरस पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी धरती कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ रही है। सरकार और आम लोग कई स्तर पर इससे निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दक्षिण एशिया में दुनिया की बड़ी आबादी रहती है, ऐसे में हमें अपने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विश्व नेता की छवि के मुताबिक, दक्षिण एशियाई देशों के संगठन दक्षेस (सार्क) में शामिल देशों से आह्वान करते हुए सभी आठ राष्ट्राध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़कर कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें। सार्क संगठन में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल शामिल हैं। विश्व की बड़ी आबादी वाले क्षेत्र दक्षिण एशिया को अपने लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि मैं सार्क राष्ट्रों के नेतृत्व के सामने कोरोना वायरस से लड़ने की मजबूत रणनीति बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। उन्होंने आगे लिखा है कि हम एकजुट होकर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर सकते हैं और इसे स्वस्थ रखने में योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने दुनिया में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए इस चुनौती से निपटने की दिशा में सरकारों एवं संगठनों के सम्मिलित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारी दुनिया कोविड- 19 नोवेल कोरोना वायरस से लड़ रही है। सरकार और लोग विभिन्न स्तर पर इससे लड़ने का सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि दो जनवरी, 2016 को सेना के पठानकोट कैंप पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के बाद से मोदी सरकार ने कई मोर्चों पर पाकिस्तान से रिश्ते तोड़ लिए। उन्होंने अपने पाकिस्तान समकक्ष इमरान खान से कभी बातचीत नहीं की।