सड़क की मांग पर लोगों ने PWD दफ्तर में अफसरों के सामने किया नागिन डांस
एजेंसी/ बुलढाणा (महाराष्ट्र)। अपनी किन्हीं मांगों को लेकर लोगों द्वारा किए जाने वाले कई अजीबोगरीब विरोध—प्रदर्शन के बारे में तो आपने अक्सर सुना ही होगा, लेकिन महाराष्ट्र में विरोध का एक अनोखा तरीका देखने को मिला है। दरअसल यहां सड़क के समस्या से जूझ रहे लोगों ने सड़क बनाने की मांग पर PWD के कार्यालय में मौजूद अफसरों के सामने नागिन डांस करके विरोध जताया।
एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में पीडब्लूडी के कामकाज पर नाराजगी जाहिर करने के लिए उनकी मीटिग के बीच में जाकर नागिन डांस शुरू कर दिया। मीटिंग के बीच में अचानक से शुरू हुए इस अनोखे विरोध—प्रदर्शन से अफसर भी हैरान रह गए।
दरअसल, बुलढाणा में पीडब्लूडी विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ बनाने का कार्य किया जा रहा था, जो अचानक से रूक गया। इसे लेकर लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एनसीपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया।
मीटिंग के बीच में आकर इस प्रकार से नागिन डांस कर विरोध—प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने के लिए वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने काफी प्रसाय किया, लेकिन वे लोगों को नागिन डांस को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए।