स्पोर्ट्स
वीडियो वायरलः युवी ने बताया क्यों करेंगे अफरीदी के लिए दुआ?


इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में आफरीदी की पेशावर टीम को विश करते हुए युवराज ने कहा, मेरा संदेश पेशावर टीम के लिए है, वे पीएसएल में अच्छा करें। दुआ करेंगे आपके लिए। जिस टीम में शाहिद अफरीदी हैं वो टीम अच्छा ही करेगी ही।
हमने इनकी बड़ी गालियां खाईं जब हिंदुस्तान के लिए खेल रहे थे। ये ऊपर से ही हैं लेकिन दिल के बड़े अच्छे हैं। बहुत नरम दिल के हैं। उम्मीद करता हूं कि आप सब मिलकर अच्छा करेंगे, आपके लिए दुआ करेंगे। धन्यवाद।
वीडियोः