उत्तर प्रदेशलखनऊ

वीडियो वायरल होने से नप गए ‘तमंचे पे डिस्को’ देखने वाले दरोगा साहब

dance-video_1467973196सीतापुर में एक तिलक समारोह के दौरान वहां मौजूद दरोगा साहब नाच-गाना देखने में व्यस्त थे उसी वक्त उनके सामने हर्ष फायरिंग होती रही। दरोगा की लापरवाही का ये वीडियो जब वायरल हुआ तो मामला आईजी ए सतीश गणेश तक पहुंचा। आईजी ने तुरंत एक्शन लेते हुए दरोगा को सस्पेंड  कर दिया और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं हर्ष फायर‌िंग के मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 

मला रामपुर कलां थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव का है। यहां राम नरेश भार्गव के पुत्र प्रद्युम्न का विवाह रामपुर कलां थाना क्षेत्र के ग्राम कबरा से तय हुआ है। गुरुवार को तिलक था, जिसमें रामनरेश ने अपने गांव में समारोह आयोजित किया गया था। मनोरंजन के लिए नाच गाने का इंतजाम भी किया गया था। इसी समारोह में क्षेत्र के उपनिरीक्षक सीताराम स्वर्णकार भी शामिल हुए।
 

तिलक समारोह के वीआईपी गेस्ट दरोगा साहब की कुर्सी स्टेज के पास ही डाली गई थी। कार्यक्रम में नर्तकियों का डांस चल रहा था इसी बीच कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे। ये लोग दरोगा की कुर्सी के ठीक सामने बैठे थे। करीब एक घंटे तक 60 से 70 राउंड फायर किए गए। दरोगा साहब सबकुछ देखकर भी अंजान बने नाच गाने का मजा लेते रहे।
 

मौके पर मौजूद किसी ने ये वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही मामला आईजी सतीश गणेश के संज्ञान में पहुंच गया। आईजी ने इस मामले में मौके पर मौजूद दारोगा सीताराम स्वर्णकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। 
 

थानाध्यक्ष यदुनंदन सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर राम नरेश भार्गव समेत पांच लोगों पर हर्ष फायरिंग, लाइसेंसी असलहों के प्रदर्शन आदि का मामला दर्ज किया गया है। वहीं रामनरेश भार्गव व उसके पुत्र सानू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके से दो नाली बंदूक एक अवैध असलहा बरामद किया गया है।
 

Related Articles

Back to top button