राज्य
वीरता के लिए सैन्य मेडल से नवाजे ले. तरुण
दस्तक टाइम्स एजेंसी/जिला कुल्लू के निरमंड के लेफ्टिनेंट तरुण वर्मा को उनकी वीरता के लिए असम में सैन्य मेडल से नवाजा गया। तरुण वर्मा ने न केवल अपने वीर साथियों की सुरक्षा की थी, बल्कि टीम के साथ मिलकर छह आतंकियों को मार गिराया था।
आई सी 76702 एम लेफ्टिनेंट तरुण वर्मा कश्मीर राइफल्स को उनकी वीरता के लिए नवाजा गया। नौ मई 2014 को लेफ्टिनेंट तरुण वर्मा एवं उनकी टीम ऑपरेशन लंगटेबुक असम के कारवी अंगलंग का हिस्सा थे।
इस दौरान विशेष नीति के तहत वर्मा और उनकी टीम ने छह आतंकियों को मार गिराया था। भूतपूर्व सैनिक संघ आनी, आउटर सिराज सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, हिम संस्कृति संस्था, सेेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन, प्रेस कल्ब आनी, सचेत संस्था सहित सभी संगठनों ने तरुण वर्मा को वीरता पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई और बधाई दी है।