स्पोर्ट्स
वीरू ने की विराट के लिए भविष्यवाणी, वनडे में 62 सेंचुरी लगाएंगे
![वीरू ने की विराट के लिए भविष्यवाणी, वनडे में 62 सेंचुरी लगाएंगे](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/virat-kohli_650x.jpg)
हाल ही में विराट कोहली को सौरभ गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन बताने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने कोहली के बारे में एक भविष्यवाणी की है। सहवाग ने ट्विटर पर #AskViru नाम से हैशटैग चलाया था, जिसके जरिए फैन्स उनसे सवाल पूछ सकते थे। इसी में एक यूज़र ने सहवाग से पूछा कि आपको क्या लगता है विराट कोहली करियर खत्म होने तक वनडे इंटरनैशनल में कितने शतक लगा चुके होंगे। सहवाग ने जवाब दिया, ’62 शतक’।
विराट ने शुक्रवार को वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठवें वनडे में 35वां शतक जड़ा था। सीरीज में विराट ने 3 शतकों के साथ कुल 558 रन बनाए। वनडे में सर्वाधिक शतक ता रेकॉर्ड अभी सचिन तेंडुलकर के नाम है, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली के नाम 208 वनडे की 200 पारियों में 35 शतक दर्ज हो गए हैं। पिछले दो साल में विराट ने वनडे क्रिकेट में कुल 12 शतक जड़े हैं।