टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
वीरू ने माही के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात, सुनकर धोनी भी हो जाएंगे खुश
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि विश्वकप 2019 के लिए टीम में धोनी की मौजूदगी से युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा। सहवाग का कहना है कि अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट को भारतीय टीम तभी जीत सकती है, अगर युवा खिलाड़ियों को धोनी के मार्गदर्शन में तैयार किया जाए।
सहवाग ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और रणनीति की बदौलत ही भारत ने 2011 में विश्व कप खिताब जीता था। सहवाग ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के साथ 2003 में खेला था। ये सब मेरी मदद कर रहे थे।
” सहवाग बोले, “वर्तमान में भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के पास धोनी जैसे अनुभीव खिलाड़ी हैं, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं।