स्पोर्ट्स
वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई ने किया सम्मानित
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को यहां गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में सम्मानित किया।
सहवाग को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन टॉस हो जाने के बाद सम्मानित किया गया।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) एवं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष सी के खन्ना ने सहवाग को उनके घरेलू कोटला मैदान में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
दुनिया के विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले सहवाग ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सहवाग ने संन्यास के वक्त इच्छा जताई थी कि वह खेलते हुए मैदान से संन्यास लेना चाहते थे लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई थी।
सहवाग इस सत्र में अपनी घरेलू टीम दिल्ली को छोड़कर हरियाणा की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर काफी अटकलें चल रही थी कि सहवाग को उनके घरेलू कोटला मैदान में आखिरी टेस्ट के दौरान सम्मानित किया जा सकता है।
सहवाग को इस मैच के शुरु होने से पहले सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य कोटला मैदान में मौजूद थे। भारतीय टीम के सदस्य भी सहवाग को सम्मानित किए जाने के अवसर पर कोटला मैदान पर मौजूद थे और सहवाग ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की। इस दौरान सहवाग ने बीसीसीआई सचिन अनुराग ठाकुर को ट्वीट कर धन्यवाद दिया।
वहीं बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय वीरेंद्र सहवाग, आपने मैदान पर दिलोजान से खेले। अगली पीढ़ी अपने खेल से प्रेरणा हासिल करेगी। अनुराग ठाकुर के इस ट्वीट को थोड़ी देर बाद ही बीसीसीआई ने रिट्टवीट किया।
इस मौके पर वीरेंद्र सहवाग दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान शान पोलार्ड और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से भी मिले।