वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुने भारत के 11 सबसे खतरनाक खिलाडियों की टीम, जिसे हराना है बहुत मुश्किल…
![वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुने भारत के 11 सबसे खतरनाक खिलाडियों की टीम, जिसे हराना है बहुत मुश्किल...](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/142-3.jpg)
मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैड दौरे में व्यस्थ चल रही है, और कुछ हद तक भारतीय टीम के खिलाड़ी टेस्ट मैच में अच्छा खेल अभिनय करने की कोशिश कर रहे है। खासकर विराट कोहली इस बार आखिर तक टिके रहे और भारत को एक अच्छा स्कोर देने में अहम भूमिका निभाई है, पर अन्य खिलाडि़यों के खेल प्रदर्शन को देखते हुये भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द सहवाग ने चुनी विश्वकप 2019 के लिये भारत की 11 सदस्यीय खतरनाक टीम, आइए जाने सहवाग की चुनी हुई विश्वकप 2019 की टीम के संबंध में, जिसे जानकर आप भी एक बार शॉक हो जायेगें।
आपको बता दें कि इस बात से तो आप सभी भलीभांति अवगत ही होगें कि आने वाले वर्ष 2019 में विश्कप होने वाला है, जिसमें 10 देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस वजह से विश्वकप 2019 काफी रोमांचक रहने वाला है। विश्वकप 2019 के लिये भारतीय टीम अभी से तैयारियों में लग गई है, हालांकि अभी भारतीय टीम इंग्लैड दौरे में व्यस्थ चल रही है, पर इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने चुनी विश्वकप 2019 के लिये भारतीय टीम, जिसके संबंध में आज हम अवगत कराने वाले है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि विश्वकप 2019 का पहला मुकाबला इंग्लैंड के वेल्स में आयोजित किया जायेगा, जो मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मध्य खेला जाना है। वहीं अगर भारतीय टीम की बात की जाये तो इसका मुकाबला 5 जून 2019 को खेला जाने वाला है। विश्वकप 2019 को लेकर वीरेन्द्र सहवाग द्वारा टीम चुनी गई है, जो कुछ इस प्रकार से है…
वीरेन्द्र सहवाग द्वारा चुनी गई भारतीय टीम : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।