वीवो वी5एस भारत में लॉन्च, इसमें है 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वी5एस लॉन्च किया है। वीवो वी5एस स्मार्टफोन 18,990 रुपये में मिलेगा। वीवो के कई पुराने हैंडसेट की तरह इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत सेल्फी कैमरा है। वीवो वी5एस में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो के इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार से शुरू होगी। हैंडसेट की पहली सेल 6 मई को आयोजित होगी। इस तारीख को मैटे ब्लैक कलर वेरिएंट को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, वीवो वी5एस के क्राउन गोल्ड वेरिएंट के लिए यूज़र को 20 मई तक का इंतज़ार करना होगा।
माइक्रोमैक्स डुअल 5 का रिव्यू : जानिये क्या है इस फ़ोन में
वीवो वी5एस में 5.5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है और यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा। वीवो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।
पढिये और जानिये इस फ़ोन के बारे में : जियोनी ए1 का रिव्यू
अब बात वीवो वी5एस के सबसे अहम फ़ीचर कैमरे की। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि वी5एस का सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है और सॉफ्टवेयर के तौर पर फेस ब्यूटी 6.0 मौज़ूद है। सेल्फी कैमरे से यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और अल्ट्रा एचडी से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। वीवो वी5एस को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3000 एमएएच की बैटरी।