राष्ट्रीय
वी के सिंह की ‘कुत्ते’ वाली टिप्पणी पर राहुल के नेतृत्व में संसद परिसर में धरना

नई दिल्ली: एक घटना के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री वी के सिंह की ‘कुत्ते’ संबंधी उपमा का उपयोग किए जाने को लेकर उन्हें मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग करते हुए कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में सोमवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज सुबह राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, पार्टी के नेता आनंद शर्मा, दीपेन्दर हुड्डा और कई अन्य सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।