वुमन कमीशन ने कांग्रेस नेता को भेजा नोटिस
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कांग्रेस नेता गुरुदास कामत को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता गुरुदास कामत को केंद्रीय मंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा है। गुरुदास कामत ने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्हें ‘झाडू पोंछा करने वाली बाई’ कहा था। इस टिप्पणी के बाद कामत को आलोचना का सामना करना पड़ा था।यह कहा था कामत नेबीजेपी शासित राजस्थान में होने वाले नगर निकाय के चुनावों के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता गुरुदास कामत ने शुक्रवार को स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ‘स्मृति एक बहुत छोटे परिवार से आती हैं, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी तो वो मुंबई के वर्सोवा में एक होटल में पोंछा लगाती थी, वह महज 10 वीं पास थी।’ केंद्रीय मंत्री पर इस टिप्पणी के बाद महिला सांसदों ने कामत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।महिला मंत्री के खिलाफ दिए गए इस बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत बीजेपी सहित तमाम पार्टियों के निशाने पर आ गए। टीआरएस सांसद के.कविता ने सवाल उठाते पूछा कि ‘कामत उनकी काम पर सवाल उठा रहे थे या उनकी शैक्षणिक योग्यता पर। स्मृति भले ही अतीत में यह काम करती हों लेकिन अभी वो एक केंद्रीय मंत्री हैं। आप महिलाओं का इस तरह अपमान नहीं कर सकते।’ बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि गुरुदास कामत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है इसने राजनीति का स्तर बहुत गिरा दिया है। राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि महिलाओं पर ऐसी ओछी टिप्पणी से कांग्रेस नेताओं की हताशा का पता लगता है।