राज्य
वृद्ध पर हमला कर रीछ ने उसका पूरा सिर फाड़ डाला

दांता: दांता इलाके में आजकल रीछ के हमलों की खबर आने लगी हैं। 5-6 महीने पहले रीछ के हमले से 3 की मौत चुकी थी। सोमवार की सुबह दांता तहसील के विजलासण के जोरापुरा में एक अधेड़ जब शौच के लिए खेतों की ओर गया था, तब अपने दो बच्चों के साथ रीछ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में रीछ ने अधेड़ का सिर ही फाड़ डाला। अधेड़ को इलाज के लिए पहले दांता फिर पालनपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्चों के शोर से रीछ का ध्यान भटका…

मंदिर आ पहुंचा रीछ
दो दिन पहले जेसोर के जंगलों में स्थित केदारनाथ मंदिर में भक्त महादेव के दर्शन के लिए उमड़े थे। यह जेसोर अभयारण भी रीछों का अभयारण होने के कारण यहां रीछों का आना-जाना लगा रहता है। उस दिन एक रीछ मंदिर तक पहुंच गया, जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। पुजारी समेत लोग सुरक्षित स्थान पर छिप गए, इससे कोई जनहानि नहीं हुई। थोड़ी देर बाद रीछ जंगल की तरफ चला गया।