दस्तक टाइम्स/एजेंसी (11 अक्टूबर): छुटि्टयों में बाहर घूमने-फिरने में बहुत मज़ा आता है। लेकिन खाना अच्छा न मिले तो मज़ा किरकिरा होते देर नहीं लगती। इससे बचने के लिए ये बातें ध्यान रखें।
लोकल फूड रेस्टोरेंट्स
आप जिस शहर में छुटि्टयां बिता रही हैं, वहां लोकल फूड रेस्टोरेंट्स ट्राई करें। वहां आपको फ्रेश खाने के ऑप्शन ज्यादा मिलेंगे। लोकल लोगों से किसी फेमस लोकल रेस्टोरेंट का पता लें या होटल के आसपास की जगह पर इंटरनेट पर ऑप्शंस ढूंढें।
पैक्ड फूड आयटम्स
अपने साथ कुछ पैक्ड फूड आइटम्स रखें, जैसे पीनट बटर, जैम और कैचअप। इन प्रोडक्ट्स को आप वहां से ली गई किसी भी तरह की ब्रेड के साथ खा सकती हैं। कई बार आप ऐसी जगह घूमने जाती हैं जहां आपके पसंद का खाना नहीं मिल पाता। ऐसे में एक सिंपल रोटी या फिर सिर्फ चावल लेकर उसमें पीनट बटर और कैचअप मिलाकर खा सकती हैं।
स्नैकस और फ्रेश फ्रूट्स
अपने ट्रैवलिंग बैग में स्नैक्स जरूर रखें, जैसे बिस्किट, नमकीन, मफिन्स, चिप्स आदि। बेवक्त की भूख अौर बच्चों की भूख मिटाने में ये मदद करेंगे। अगर आपको पसंद का खाना नहीं मिल रहा है तो ताजे फल और सब्जियां ले सकती हैं।