नई दिल्ली : टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड और यूपीएल समेत कुछ कंपनियों ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। नतीजों में टाटा मोटर्स को 1863 करोड़ रुपये का घाटा, वेदांता लिमिटेड को 2,248 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और यूपीएल को 514 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। चालू वर्ष की जून तिमाही में टाटा मोटर्स को 1863 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि बीते की समान अवधि में कंपनी का एडजस्टेड घाटा 438 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल से जून तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 14.7 फीसद बढ़कर 67081 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2018 की जून तिमाही में कंपनी की आय 58493 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिटडा 5,596 करोड़ रुपये से घटकर 4423 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह एबिटडा मार्जिन घटकर 6.6 फीसद रहा है। वित्त वर्ष 2019 की अप्रैल से जून तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 1188 करोड़ रुपये रहा है। जबकि बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 469 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की अप्रैल से जून तिमाही में वेदांता का मुनाफा 0.7 फीसद बढ़कर 2,248 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2233 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में वेदांता की आय 21.4 फीसद बढ़कर 22,206 करोड़ रुपये रही है। यह बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18,285 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान वेदांता की अतिरिक्त आय 418 करोड़ रुपये रही है जो बीते वित्त वर्ष 1089 करोड़ रुपये रही थी। वार्षिक आधार पर बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में वेदांता का एबिटडा 4893 करोड़ रुपये से बढ़कर 6284 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में वेदांता का पावर कारोबार का एबिटडा 110 करोड़ रुपये से बढ़कर 425 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में यूपीएल का प्रॉफिट 5.5 फीसद बढ़कर 514 करोड़ रुपये रहा है। यह बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 487 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान यूपीएल की आय 11 फीसद बढ़कर 4,134 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में 3723 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर पहली तिमाही में यूपीएल का एबिटडा बढ़कर 847 करोड़ रुपये रहा है।