अन्तर्राष्ट्रीय

वेनेजुएला के रक्षा मंत्री ने तख्तापलट के विपक्ष के प्रयास को आतंकवाद कहा

ब्यूनस आयर्स : वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पादरिनो लोपेज ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष द्वारा देश में तख्तापलट का प्रयास एक आतंकवादी कार्य है। वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुआडो ने देश के नागरिकों और सैनिकों से आग्रह किया कि वे वैध राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के लिए सड़कों पर उतरें। लोपेज ने कहा कि हम इस कृत्य को आतंकवाद के रूप में देखते हैं। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि सैन्य और पुलिस अधिकारियों के एक छोटे समूह ने कारों और हथियारों को चुरा लिया था, लेकिन जल्द ही सेना को काराकस के अल्तामिरा जिले में मादुरो का समर्थन करते हुए पाया गया। उन्होंने कहा कि हम हिंसा के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हैं और हम मांग करते हैं कि हिंसा बंद की जाए। उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में मादुरो के नये कार्यकाल की शपथ के बाद उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर 21 जनवरी को विरोध प्रदर्शन शुरु हुए। इसके बाद विपक्षी नेता गाइडो ने खुद को देश का अंतरिम नेता घोषित कर दिया था। जिसका अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने उनका समर्थन किया। जबकि रुस ,चीन सहित अन्य देश वैध राष्ट्रपति के रूप में मादुरो का समर्थन कर रहे है।

Related Articles

Back to top button