अन्तर्राष्ट्रीय

वेनेजुएला के 3 राजनयिकों को अमेरिका से निकलने के आदेश

am55वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि इसने वेनेजुएला के तीन राजनयिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ देने के आदेश दिए हैं। यह कदम वेनेजुएला से पिछले सप्ताह अमेरिकी राजनयिकों को निकाले जाने के फैसले के बाद उठाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने कहा कि उनके विभाग ने प्रथम सचिवों इग्नासियो लुईस कजल अवालोस और विक्टर मैन्युल पिसानी अजपुरुआ और दूसरे सचिव मार्कोस जोस ग्रासिया फिगुएरेडो के निकलने के आदेश जारी किए हैं। साकी ने नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि उन्हेंं अमेरिका छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने अमेरिका में नए राजदूत के नामांकन की सोमवार को घोषणा की है लिहाजा वाशिंगटन वेनेजुएला के साथ कूटनीतिक संबंध के लिए खुला रहेगा। साकी ने कहा ‘‘वेनेजुएला को आगे बढ़ने के लिए हमारे प्रति गंभीरता दिखाने की जरूरत है। हमारे राजनयिकों को निकाले जाने सहित हालिया कार्रवाई ने इसे और मुश्किल बनाया है।’’ वेनेजुएला में ह्युगो शावेज की मृत्यु के बाद मडुरो के सत्ता संभालने से दोनों देशों के संबंध में कोई सुधार नहीं हुआ है। मडुरो ने दो बार अमेरिकी राजनयिकों को देश से निकाला है और अमेरिका ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button