वेब डेब्यू करेंगी विद्या बालन, इंदिरा गांधी पर आधारित होगी वेब सीरीज
फिल्म मिशन मंगल में नजर आईं विद्या बालन भी अब जल्द ही अपना वेब डेब्यू करने जा रही हैं। विद्या का ये डेब्यू एक वेब सीरीज से होगा, जिसका निर्देशन लंचबॉक्स और फोटोग्राफ निर्देशक रितेश बत्रा करेंगे। सूत्रों की मानें तो यह वेब सीरीज इंदिरा गांधी की जिंदगी पर सागारिका घोष द्वारा लिखी किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित होगी।
विद्या की इस वेब सीरीज पर काफी समय से काम चल रहा है। इस वेब सीरीज को लेकर विद्या कई बार मीडिया से बातें भी कर चुकी हैं। फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन्स के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि ‘मैं एक वेब सीरीज करने की कोशिश में हूं, जो इंदिरा गांधी जी के जीवन पर आधारित है। हम अभी महज कोशिश कर रहे हैं, देखिए आगे यह कैसा आकार लेती है। यह काम काफी समय लेगा, लेकिन जब मैं इसे करूंगी तो बेहतर करना सुनिश्चित करूंगी।’
सागारिका घोष की किताब पर बन रही यह वेब सीरीज के निर्माण के लिए विद्या ने उनकी किताब के राइट्स काफी पहले ही खरीद लिए हैं। देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनने जा रही सीरीज में विद्या के अलावा कौन कौन से कलाकार होंगे, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, साथ ही साथ यह भी नहीं पता चला है कि इंदिरा गांधी की भूमिका कौन निभाएगा।
इस वेब सीरीज का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला करने वाले हैं। वेब सीरीज के रिलीडड को लेकर विद्या ने कहा कि ‘अभी इसकी कहानी पर काम चल रहा है, इसीलिए काफी समय लग रहा है। पर आशा करती हूं कि यह जल्द ही तैयार हो जाए।’