अपराध

वेरिफिकेशन के नाम पर लूट कर चलते बने

दस्तक टाइम्स / एजेंसी

पंचकूला: शहर में लुटेरों और स्नैचरों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का घरों से निकलना तो दूभर हो गया है। पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक स्नैचिंग और लूट की वारदातें सामने आई हैं। वहीँ variवारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जाते हैं और पुलिस केवल हाथ मलती रह जाती है। ताज़ा मामला पंचकूला के सेक्टर 7 का है, जहाँ वेरिफिकेशन के नाम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।पंचकूला सेक्टर-7 के मकान नंबर-423 में रहने वाली दीप्ति शर्मा से बैंक वेरिफिकेशन के नाम पर सोने की दो बालियां, दो कंगन और 60 हजार रुपये लूट लिए। उनके घर पर वेरिफिकेशन के नाम पर दो-तीन युवक पहुंचे। जिनमें से एक ने सन ग्लासेज पहन रखे थे और उसने एक आईडी प्रूफ लाने को कहा। महिला ने शाम के वक्त आने को कहा, लेकिन युवक ने बात अनसुनी कर दी और उनके पीछे पीछे कमरे की तरफ बढ़ने लगा और बाजू पर चाकू से दो तीन वार कर दिए। युवक महिला को घायल कर लूट की वारदात के बाद फरार हो गया। महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उनके पति अनिल ने मामले की पुलिस को शिकायत दी।हाल में हुई कई स्नैचिंग और लूट की घटनाओं के बाद पुलिस टीमें भी लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन पंचकूला पुलिस को कोई कामयाबी मिलती नज़र नहीं आ रही है।

 

Related Articles

Back to top button