स्पोर्ट्स
वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज गेल के खेल पर लगेगा ब्रेक!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/Chris-Gayle.jpg)
जमैका। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2019 विश्व कप क्रिकेट के बाद खेल को अलविदा कहने की घोषणा की है। गेल ने टीम के 2019 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के बाद यह ऐलान किया। मैच के बाद ओपनर क्रिस गेल ने कहा कि उनका क्रिकेट करियर कम ही बचा है। विश्व कप में क्वालीफाई करने पर मैं बहुत खुश हूं।
![](https://www.naukrinama.com/stressbuster/wp-content/uploads/2017/05/Chris-Gayle.jpg)
मैं अब फिट रहना चाहता हूं और अब हमारे पास एक युवा टीम है लेकिन ये निश्चित रूप से मेरा आखिरी विश्व कप होगा, जिसके लिए मैं बेहद उत्सुक हूं। मिशन निश्चित तौर पर पूरा हो चुका है। ये एक लंबी प्रक्रिया रही, जिसे हमने पूरा किया।
![](http://st3.cricketcountry.com/wp-content/uploads/2015/02/Chris-Gayle-of-West-Indies-acknowledges-the-crowd-2.jpg)
गेल ने इससे पहले भी बयान देकर कहा था कि वो साल 2019 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्वकप में अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं और इस समय उन्होंने अपने करियर के लिए यही लक्ष्य भी तय किया है। विंडीज टीम की तरफ से गेल सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने सिर्फ टी-20 ही नहीं बल्कि एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में भी दमदार प्रदर्शन दिखाया है। गेल ने अब तक खेले गए 103 टेस्ट मैचों में 7215 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतक भी जमाए हैं। इसके साथ ही एकदिवसीय में गेल के नाम 280 मैचों में 9575 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाये हैं।