वेस्टइंडीज पर उसी के घर में सबसे बड़ी जीत दर्ज की टीम इंडिया ने
मल्टीमीडिया डेस्क। भारत ने एंटीगुआ में रविवार को वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह टीम इंडिया की वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में पहली बार पारी के अंतर से हराया।
विराट कोहली के धमाकेदार दोहरे शतक (200) और रविचंद्रन अश्विन (113) की शानदार पारी की मदद से पारी को 8 विकेट पर 566 रन बनाकर घोषित किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 243 रनों पर सिमट गई। उमेश यादव ने 41 रनों पर 4 और मोहम्मद शमी ने 66 रनों पर 4 विकेट लिए। पहली पारी में 323 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन में खेलते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 92रनों पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने 83 रनों पर 7 विकेट लेते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज में कुल 5 टेस्ट मैच जीते थे। इस मैच से पहले उसने वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी जीत मार्च 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में दर्ज की थी जब उसने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। टीम इंडिया पहली पार वेस्टइंडीज को उसी के घर में पारी के अंतर से हराने में सफल हुई।
वैसे यदि भारत की वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत की बात की जाए तो वह मुंबई में नवंबर 2013 में हुई थी जब उसने पारी और 126 रनों से टेस्ट मैच जीता था। उस लिहाज से देखा जाए तो एंटीगुआ में उसने वेस्टइंडीज पर तीसरी बड़ी जीत दर्ज की।
भारत की वेस्टइंडीज पर पांच बड़ी जीत
- पारी और 126 रनो से – मुंबई नवंबर 2013
- पारी और 112 रनों से – मुंबई अक्टूबर 2002
- पारी और 92 रनों से – एंटीगुआ जुलाई 2016
- पारी और 51 रनों से – कोलकाता नवंबर 2013
- पारी और 15 रनों से – कोलकाता नवंबर 2011