ज्ञान भंडार
वैज्ञानिक बिना थके काम करते हैं, हम उनके आभारी हैं: साइंस कांग्रेस में मोदी बोले
तिरुपति (आंध्र प्रदेश ). नरेंद्र मोदी मंगलवार को तिरुपति पहुंचे। उन्होंने यहां 104th इंडियन साइंस कांग्रेस के एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया। बाद में मोदी वेंकटेश्वर मंदिर जाकर भी पूजा करेंगे। मोदी पीएम बनने के बाद दूसरी बार तिरुपति पहुंचे हैं। मोदी की स्पीच की बड़ी बातें..
12:14 PM:मोदी ने कहा, “स्कूल और कॉलेजों में अच्छी लेबोरेटरी की फैसिलिटी होनी चाहिए। इससे स्कूल के बच्चे भी अपना योगदान देकर देश के विकास में सहयोग कर सकते हैं।”
12:12 PM:”विज्ञान के जरिए ही लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।”
12:10 PM:”हमारे टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट्स को और समृद्ध होने की जरूरत है। इससे वे दुनिया का मानकों पर खरा उतर सकेंगे।”
12:08 PM:”हमारी सरकार ने नई खोजों को प्रोत्साहन देने का काम किया है।”
12:07 PM: “साइंटिस्ट्स देश की तरक्की के लिए बिना थके काम करते हैं। हम उनके आभारी रहेंगे।”
12:06 PM: “मुझे यकीन है कि आने वाले वक्त में हम अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत कर पाएंगे।”
12:05 PM: “रिसर्च के साथ हमें नुकसान पहुंचाने वाली टेक्नोलॉजी पर भी नजर रखने की जरूरत है, ताकि हमारी ग्रोथ प्रभावित न हो।”
12:04 PM: “नई खोज और नॉलेज को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार कमिटेड है।”