वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज से हटाए गए 34 कर्मचारी, कॉलेज और प्राचार्य गेट पर जड़ा ताला
सोनीपत. हरियाणा हरियाणा के रोहतक की वैश्य शिक्षण सस्था आजकल विवादों में घिरी हुई है. दो दिन पहले जहां वैश्य पब्लिक स्कूल के 24 कर्मचारियों को हटाया गया था, वहीं बुधवार को वैश्य इंजीनियरिंग काॅलेज के 34 कर्मचारियों को भी सरप्लस दिखाकर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. हटाए गए कर्मचारियों ने कॉलेज और प्राचार्य के गेट पर ताला जड़ दिया.
काॅलेज के हटाए गए कर्मचारियों ने बुधवार को प्रशासक के खिलाफ नारेबाजी की और काॅलेज के गेट पर ताला लगा दिया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बेवजह नौकरी से हटाया जा रहा है और प्रशासक ऐसा रवैया संस्था के दो अधिकारियों के कहने पर अपना रहे हैं.
कर्मचारियों का कहना है कि अगर नौकरी पर वापिस नहीं लिया गया तो वे न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे. वहीं हटाए गए कर्मचारियों के पक्ष में काॅलेज के तमाम सदस्य आ गए, उनका कहना है कि जब तक हटाए गए 34 कर्मचारियों को नौकरी पर वापिस नहीं रखा जाता, तब तक वे भी कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे.