वैश्विक बाजारों का असर, सेंसेक्स 109 तो निफ्टी 40 अंक लुढ़का
मुंबई। ग्लोबल बाजारों में आई सुस्ती के चलते मंगलवार को भारतीय बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। सुबह से 9:30 बजे 30 शेयरों वाले बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 109 अंक गिरकर 28,526 और एनएसई का निफ्टी 40 अंक गिरकर 8768 पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि 10 बजे के आस-पास बाजार में सुधार देखने को मिला और सेंसेक्स 64.92 की गिरावट के साथ 28571 अंक पर और निफ्टी 24.80 अंक की गिरावट के साथ 8783.60 अंक पर कारोबार करता दिखा। सोमवार को सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 28634 पर और निफ्टी 28 अंकों की मजबूती के साथ 8808 पर बंद हुआ था।
एनएसई के सभी इंडेक्स कर रहे फ्लैट कारोबार
एनएसई के सभी इंडेक्स फ्लैट कारोबार करते हुए देखे गए। फार्मा इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। फार्मा इंडेक्स को छोड़ दिया जाए तो सभी इंडेक्स लाल निशान पर में कारोबार करते दिखे। जैसे कि बैंक निफ्टी में 0.25 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विस में 0.27 फीसदी की, एफएमसीजी एवं आईटी इंडेक्स में 0.22 फीसदी की और मेटल इंडेक्स में 0.34 फीसदी की गिरावट देखी गई।
रुपए ने भी की कमजोर शुरुआत
मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए ने भी डॉलर के मुकाबले कमजोर शुरुआत की। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 1 पैसा टूटकर 66.97 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 66.96 पर बंद हुआ था।