ज्ञान भंडार
वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए नहीं करनी होगी रिजर्वेशन की फिक्र, जानें कैसे?


अगस्त 2016 में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने निरीक्षण के बाद कटड़ा तक विद्युत इंजन ट्रेनें चलाने को हरी झंडी दी थी, जिसके बाद एक सितंबर को जम्मू मेल विद्युत इंजन के साथ सीधे दिल्ली से कटड़ा पहुंची थी। इसके कुछ महीनों के बाद रेलवे ने श्री शक्ति एक्सप्रेस को भी विद्युत इंजन के साथ कटड़ा तक चलाना शुरू कर दिया।
वर्तमान समय में केवल दो ट्रेेनें विद्युत इंजन के साथ कटड़ा तक चल रही हैं, लेकिन फरवरी तक इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी, क्योंकि सांबा में सब स्टेशन का काम रेलवे ने लगभग पूरा कर दिया है। इसमें ट्रांसमिशन लाइन भी बिछाई जा रही है, क्योंकि सब स्टेशन में बिजली देने का काम पीडीडी विभाग करेगा। इसका काम पूरा होते ही पांच विद्युत इंजन ट्रेनें कटड़ा तक चलने लगेंगी।
बाद में बनी नई सरकार ने इसके लिए अनुमति दे दी, जिसके बाद रेलवे मनवाल और सांबा में सब स्टेशन का निर्माण कर रहा है। सांबा का सब स्टेशन बनने के बाद कई विद्युत इंजन ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।