वैष्णो देवी और हरिद्वार के लिए रेलवे चलायेगा विशेष गाड़ियां
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/b0239829_16435623.jpg)
नई दिल्ली (ईएमएस)। वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों की लंबी प्रतीक्षासूची के मद्देनजर रेलवे अप्रैल में कटरा स्टेशन तक विशेष रेलगाड़ी चलाएगी। वहीं गर्मी के मौसम में मालदा से हरिद्वार तक भी विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आनंद विहार श्री माता वैष्णो देवी कटरा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से तीन अप्रैल से हर सोमवार और शुक्रवार को रात दस बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर एक बजे कटरा पहुंचेगी। यह सेवा 30 जून तक रहेगी।
वापसी में रेलगाड़ी कटरा स्टेशन से चार अप्रैल से एक जुलाई के बीच हर वृहस्पतिवार और शनिवार को रात के 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी। इसमें 12 स्लीपर श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह माल वाहक कोच शामिल होंगे। यह रेलगाड़ी गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधारी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू और उधमपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
मालदा-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून के बीच मालदा से सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून के बीच हरिद्वार से शाम चार बजकर पांच मिनट पर हर मंगलवार को रवाना होगी अगले दिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे मालदा पहुंचेगी।