वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए है अच्छी खबर!
बिलासपुर: रेलवे ने वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू के कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पांच फेरों के लिए विशेष साप्ताहिक गाड़ी चलाने का फैसला किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता आर एल मीणा ने बताया है कि बिलासपुर से यह विशेष गाड़ी 31 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को कटरा के लिए रवाना होगी। वापसी में यह गाड़ी कटरा से दो अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को बिलासपुर के लिए छूटा करेगी। विशेष साप्ताहिक गाड़ी 08891 बिलासपुर से शुक्रवार की शाम 17.15 बजे रवाना हो कर रविवार को तडके 03.40 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में 08892 कटरा से रविवार की सुबह 11.00 बजे छूटकर सोमवार की देर रात 23.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, मुरवारा(कटनी), दमोह, सागर, मालखेडी(बीना), झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट, तुगलकाबाद, अंबाला केंट, लुधियाना जंक्शन, जालंधर केंट, पठानकोट, जिमेदारी तथा उधमपुर स्टेशनों पर रूका करेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर के छह, एसी थ्री के आठ, एसी टू-टायर का एक तथा एसआरएल के दो सहित 19 डिब्बे लगेंगे।