अपराध

वॉट्सऐप से खुलासे के बाद आठ साल पहले ‘मर’ गई लड़की निकली जिंदा

एक वॉट्सऐप फोटो की वजह से करीब आठ साल बाद झारखंड की रहने वाली एक लड़की की पहचान सामने आई है. जबकि लड़की की तस्करी करने वाले लोगों ने उसे सालों पहले ‘मृत’ घोषित कर दिया था.
वॉट्सऐप से खुलासे के बाद आठ साल पहले 'मर' गई लड़की निकली जिंदा झारखंड के गुमला की रहने वाली लड़की दिल्ली के एक व्यक्ति के घर में बिना पैसों के जबरन नौकरानी का काम करती सामने आई है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के भाई ने गुमला के एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में शिकायत दर्ज कराई है.

लड़की के भाई ने उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसके यहां लड़की जबरन काम करती है. असल में लड़की को एक व्यक्ति दिल्ली में नौकरी की बात कहकर लाया था. लेकिन बाद में उसके घर वालों को बताया गया कि उसकी मौत हो गई है.

कैसे हुआ खुलासा- कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक एजेंसी के प्लेसमेंट के दौरान गुमला की ही एक अन्य लड़की ने उसकी तस्वीर खींच ली. इस तस्वीर को उन्होंने झारखंड के बसिया के एक लड़के को भेज दी थी. यह तस्वीर पीड़ित लड़की के परिवार तक भी पहुंची, इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

Related Articles

Back to top button